SSP ने पथराव एवं आगजनी में फरार 5 उपद्रवियों पर किया इनाम घोषित

पिछले दिनों शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में शामिल उपद्रवियों की खोज के लिए पुलिस का अभियान जारी है।;

Update: 2022-06-27 12:12 GMT
SSP ने पथराव एवं आगजनी में फरार 5 उपद्रवियों पर किया इनाम घोषित
  • whatsapp icon

प्रयागराज। जनपद के अटाला में पिछले दिनों शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में शामिल उपद्रवियों की खोज के लिए पुलिस का अभियान जारी है।पथराव और आगजनी करने के मामले में शामिल पांच उपद्रवियों के ऊपर पुलिस द्वारा 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इनामी घोषित किए गए सभी उपद्रवी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की ओर से प्रयागराज के अटाला में बीते दिनों शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में पथराव और आगजनी करने के मामले में शामिल पांच उपद्रवियों के ऊपर 25-25 हजार रूपये के इनाम का ऐलान किया गया है। उधर पुलिस लगातार इनामी घोषित किए गए उपद्रवियों के घर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंच रही पुलिस को परिवार के लोग फरार उपद्रवियों के संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं दे सके हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की ओर से सोमवार को जिन उपद्रवियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है उनमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष शाह आलम का नाम भी शामिल है। पुलिस और प्रशासन की ओर से एआईएमआईएम के अध्यक्ष शाह आलम के आवास पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। इसके अलावा उमर खालिद पुत्र सैयद मजहर खालिद मिनहाजपुर शाहगंज प्रयागरा फजल पार्षद पुत्र रामानंद सिंह संत नगर करेलाबाग प्रयागराज, डॉ आशीष मित्तल पुत्र विमल चंद्र मित्तल लोहिया मार्ग सिविल लाइन प्रयागराज तथा शान रहमानी पुत्र अतीक अहमद निवासी अहमदपुर अतरौली पुरामुफ्ती प्रयागराज शामिल है।

Tags:    

Similar News