चिकन कॉर्नर में ग्राहकों को परोसी जा रही तंदूर में सेंकी थूक लगी रोटी
हाईवे स्थित चिकन कॉर्नर होटल में लगे तंदूर में थूक लगी रोटी सेंककर ग्राहकों को परोसी जा रही है।
बागपत। हाईवे स्थित चिकन कॉर्नर होटल में लगे तंदूर में थूक लगी रोटी सेंककर ग्राहकों को परोसी जा रही है। गाड़ी में सवार होकर पहुंचे कुछ लोगों ने इस मामले को कैमरे में कैद कर जब इसे वायरल किया तो लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच कार्यवाही की बात कही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर तंदूर में थूक लगी रोटी बनाकर ग्राहकों को खिलाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के मेरठ- बागपत हाईवे स्थित अग्रवाल मंडी टटीरी के नरेश चिकन कॉर्नर नामक होटल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कुछ युवक गाड़ी में सवार होकर हाईवे से गुजर रहे थे। अग्रवाल मंडी टटीरी में नरेश चिकन कॉर्नर के सामने से होकर गुजर रही गाड़ी में सवार लोगों ने जब होटल के तंदूर में कारीगर को थूककर रोटी लगाते हुए देखा तो उनका माथा बुरी तरह से ठनक गया।
गाड़ी में सवार युवकों ने मामला जानने के लिए अपनी गाड़ी होटल के आसपास रोकी और मामले की सत्यता जानने लगे जिस समय तंदूर पर काम कर रहा कारीगर रोटी को तंदूर में लगाने से पहले उसके ऊपर थूक रहा था तो गाड़ी में सवार युवकों ने इस मामले का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जब सार्वजनिक हुआ तो लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। चिकन खाने के शौकीन लोगों को जब इस हरकत का पता चला तो गुस्से में आए लोगों ने कहा कि इस घटना से उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
होटल के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोगों ने इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई की डिमांड की है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। उधर बताया जा रहा है कि इस होटल पर पहले भी थूक लगी रोटी बनाने का मामला सामने आया था, लेकिन उस समय मामले को दबाते हुए घटना को आया गया कर दिया था। जानकारी मिल रही है कि होटल प्रबंधन ने थूक लगाकर रोटी बनाने वाले कारीगर को हटाकर दूसरा व्यक्ति रोटियां बनाने के लिए रखा था, लेकिन वह भी पहले वाले की राह पर चलते हुए भूख लगी रोटी ग्राहकों को दे रहा था।