रोडवेज के नीचे घुसी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत दूसरा घायल
परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुलंदशहर। गंगा स्नान करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार बाईक टोल प्लाजा पर सामने जा रही बस के नीचे घुस गई। पलक झपकने के साथ ही हुए इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को अस्पताल में भिजवाया। परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को थाना अतरौली क्षेत्र के गांव खेड़िया बहादुरगढ़ निवासी 30 वर्षीय बुद्धसेन पुत्र कंचन सिंह अपने साथी युवक के साथ गंगा स्नान करने के लिए नरोरा में आया था। गंगा स्नान और पूजन आदि का काम समाप्त करने के बाद बुद्धसेन जब अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर वापिस डिबाई की ओर जा रहा था तो बेलोन टोल प्लाजा पर उसकी बाइक रोडवेज बस के साथ पीछे से जा टकराई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि रोडवेज बस के नीचे घुसते ही बुद्धसेन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को मौके पर जमा लोगों की सहायता से बस के नीचे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया है। बेलोन पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई मुनेंद्र सिंह ने घटना के संबंध में मृतक बुद्धसेन के परिवारजनों को इस हादसे की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।