पैदल गश्त कर एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

एसपी विनीत जायसवाल ने मुख्य बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Update: 2020-12-13 15:24 GMT

हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल ने मुख्य बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचने के लिए प्रशासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन करने को कहा।

जानकारी के अनुसार हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना। कोतवाली क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी उन्होंने चैक कराया कि वे सही प्रकार से कार्य कर रहे हैं या नहीं।


एसपी ने गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था का पालन कराने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कोरोना जैसी भयावह बीमारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी आवश्यक है। कोरोना से बचने के लिए प्रशासन द्वारा जो निर्देश जारी किये गये हैं, उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस नागरिकों की सेवा में 24 घंटे तत्पर है।

Tags:    

Similar News