सपा विधायक ने ब्राह्मण क्षत्रिय को बताया चोर- बोले नहीं चाहिए इनके वोट
सपा विधायक ने विवादित बयान देते हुए ब्राह्मण और क्षत्रिय को चोर बताते हुए कहा है कि उन्हें इनका वोट नहीं चाहिए।;
सुल्तानपुर। अगले वर्ष होने वाले चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीतिज्ञों के भी बोल बिगड़ने लगे हैं। सपा विधायक ने विवादित बयान देते हुए ब्राह्मण और क्षत्रिय को चोर बताते हुए कहा है कि उन्हें इनका वोट नहीं चाहिए। विधायक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेता की ओर से सपा विधायक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
दरअसल सुल्तानपुर की इसौली सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सपा विधायक ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के मतदाताओं को चोटटा बोल रहे हैं। विधायक का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के मतों की जरूरत नहीं है। वह उनके बिना भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं। सपा विधायक का कहना है कि उनके वास्तविक वोटर मुसलमान ही है, मैं जब सड़कों पर चलता हूं तो इलाके के लोग हाथ उठाकर मेरा अभिवादन करते हैं। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो यादव एवं मुस्लिमों को उनकी जाति और धर्म के आधार पर संबोधित करते हैं। हमें इस प्रकार के मतदाताओं के वोट नहीं चाहिए। जिनके वोटों की हमें जरूरत है उनके मत हमें आसानी के साथ प्राप्त हो जाते हैं। मैं एक जमींदार परिवार से हूं, इसलिए मेरे परिवार की एक इज्जत, शोहरत और अहमियत हैं। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के बेहद करीबी हैं। इससे पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चित रह चुके सपा विधायक अबरार अहमद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं।