सपा प्रत्याशी का मुस्लिमों में विरोध शुरू किया-जोरदार प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए प्रत्याशी का मुस्लिम समुदाय के भीतर अभी से विरोध शुरू हो गया है
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए प्रत्याशी का मुस्लिम समुदाय के भीतर अभी से विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिमों ने घोषित किए गए उम्मीदवार का विरोध करते हुए पूर्व विधायक को ही टिकट देने की मांग उठाई है।
समाजवादी पार्टी की ओर से जनपद की कोल विधानसभा सीट से पार्टी के युवा नेता सलमान शाहिद को अपना प्रत्याशी बनाकर लोगों के बीच भेजा गया है। मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने और मुस्लिम मतदाताओं की वोट अपनी तरफ खींचने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अपने दल के युवा नेता पर भरोसा जताते हुए उसे पार्टी का टिकट दिया गया है। लेकिन पार्टी की ओर से किए गए टिकट ऐलान के बाद ही प्रत्याशी सलमान शहीद का मुस्लिम समाज के भीतर विरोध होना शुरू हो गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोग जब मस्जिद से बाहर निकले तो उन्होंने सपा प्रत्याशी के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि पार्टी ने गलत व्यक्ति को टिकट देते हुए मुस्लिम मतदाताओं को आपस में बांट दिया है। उन्होंने कहा है कि वह अभी 10 हजार की संख्या में इकट्ठा होकर आए हैं। यदि जल्द ही टिकट की अगला बदली नहीं की गई तो क्षेत्र के इससे भी ज्यादा मुस्लिम सड़क पर उतरते हुए मौजूदा प्रत्याशी का विरोध करेंगे।