सिपाही ने रिश्वत लेकर दे दी अवैध शराब के कारोबार की मंजूरी- जांच शुरू
सिपाही ने इलाके में अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्ति से 25 हजार रुपए की रिश्वत ले ली और उसे अपने काम पर चलता कर दिया
सीतापुर। सरकार की जीरो टोलरेंस नीति पर कडाई के बावजूद एक सिपाही ने इलाके में अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्ति से 25 हजार रुपए की रिश्वत ले ली और उसे अपने काम पर चलता कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एसपी ने भ्रष्टाचार के इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी को मामले की जांच सौंप दी है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे सीतापुर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कचनार चौकी का होना बताया जा रहा है। कचनार चौकी पर तैनात सिपाही रामकिशोर यादव एक कुर्सी पर बैठा हुआ है और उसके आसपास कुछ अन्य लोग भी कुर्सियों के ऊपर विराजमान हैं। इसी बीच आरोप है कि कुर्सी पर बैठा सिपाही एक व्यक्ति से तकरीबन 25 हजार रुपए की रिश्वत लेता है और उन्हे गिनकर अपनी जेब में रख लेता है।
बताया जा रहा है कि कचनार चौकी क्षेत्र में पडने वाले गांव कंपनी पुरवा में पिछले काफी समय से अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि उन्हे अभी तक इसकी भनक नहीं मिली है। लेकिन दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो चौकी इंचार्ज के संरक्षण में ही सिपाही रामकिशोर यादव गांव में कच्ची शराब का कारोबार करवा रहा है।
एसपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच अब सीओ सदर प्रवीण यादव के सुपुर्द कर दी है।