समाजसेवी मनीष ने देर रात तक की राधा-कृष्ण कुष्ठ आश्रम में पूजा अर्चना
जन्माष्टमी के अवसर पर परिवारजनों के साथ सहारनपुर बस स्टैंड के पास प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर कुष्ठ आश्रम में पूजा अर्चना।
मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर परिवारजनों के साथ सहारनपुर बस स्टैंड के समीप स्थित सबसे प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर कुष्ठ आश्रम में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने परिवारजनों के साथ देर रात्रि रूडकी रोड स्थित सबसे प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मनीष चौधरी और उनके परिवारजनों ने भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया। मंदिर परिसर में देर रात्रि तक मेले जैसा माहौल बना रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड मंदिर परिसर में रही। इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने प्रसाद खिलाकर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और उनके परिवारजनों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निधि चौधरी, सौरभ चौधरी, सक्षम चौधरी, भूमि चौधरी, कृष्णा चौधरी, इन्नू चौधरी, अनुरोधा चौधरी मुख्य रूप से शामिल रहे।