SO ने मांगी माफी-थाने के अंदर हिंदू संगठन ने पढ़ा हनुमान चालीसा

मामले की नजाकत को समझकर एसओ ने तुरंत माफी मांग कर, कार्यकर्ताओं को किसी तरह शांत कर दिया।

Update: 2021-06-04 08:26 GMT

रामपुर। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी के साथ अभद्रता कर हवालात में डालने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उग्र हो उठे।

हिंदू संगठन के लोग थाने में बैठकर धरना देने लगे और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। मामले की नजाकत को समझकर एसओ ने तुरंत माफी मांग कर, कार्यकर्ताओं को किसी तरह शांत कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नरखेड़ी गांव के पूर्व प्रधान विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भगवतशरण के मुताबिक रामनगर गांव में महिला की दहेज के लिए हत्या की घटना हुई थी।

उसकी जानकारी लेने के लिए पटवारी थाने गए थे। आरोप है कि उनके साथ अभद्रता की और थप्पड़ भी जड़ दिया और हवालात में बंद कर दिया।

जब बजरंग दल को इस मामले की जानकारी हुई तो विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता उग्र होते हुए इकट्ठा होकर थाने पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। यहां तक कि कार्यकर्ता इतने उग्र हो उठे उन्होंने पुलिस थाने के अंदर ही हंगामा करना शुरू कर दिया।

थाने में बैठकर कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। मगर एसओ मामले की नजाकत को समझ गए और उन्होंने तुरंत ही पटवारी से माफी मांग ली, जिसके बाद वाद विवाद समाप्त हो गया।

Tags:    

Similar News