नहीं मिली श्रीकांत त्यागी को जमानत- याचिका भी हुई खारिज
महिला के साथ अभद्रता एवं गाली गलौज करने के मामले में जेल गए श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी को अदालत द्वारा खारिज कर दिया
नोएडा। सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता एवं गाली गलौज करने के मामले में जेल गए श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी को अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया है। गैंगस्टर केस में श्रीकांत त्यागी की ओर से अपनी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई थी।
शुक्रवार को नोएडा की सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने के मामले में जेल भेजे गए श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। अदालत में गैंगस्टर केस में जमानत के लिए श्रीकांत त्यागी की ओर से याचिका दाखिल की गई थी। श्रीकांत त्यागी नो अगस्त से अभी तक लगातार जेल में बंद हैं जबकि इससे पहले तीन मामलों में श्रीकांत त्यागी जिला न्यायालय द्वारा जमानत दी जा चुकी है। अब इस मामले में जमानत के लिये श्रीकांत त्यागी को हाईकोर्ट तक जाना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि नोएडा की सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में जेल भेजे गये श्रीकांत त्यागी के मामले को लेकर अनेक स्थानों पर धरने प्रदर्शन एवं पंचायत आयोजित की जा रही है और उनमें श्रीकांत त्यागी के परिजनों को बिना वजह परेशान करने के आरोप लगाये जा रहे है। श्रीकांत त्यागी पर दर्ज मामलों के लिये क्षेत्रीय सांसद को दोषी बताया जा रहा है।