डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंंबित

ज़िले में लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने शनिवार को फखरपुर के थानाध्यक्ष को निलंंबित कर दिया।;

Update: 2021-07-31 15:02 GMT
डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंंबित
  • whatsapp icon

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने शनिवार को फखरपुर के थानाध्यक्ष को निलंंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि करीब चार माह पहले रानीपुर थानाध्यक्ष रहे श्यामदेव को फखरपुर थाने की कमान सौंपी थी। थानाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने पंचायत चुनाव व ब्लॉक प्रमुखी चुनाव को सकुशल निपटवाया। लेकिन इसी बीच उनके पास थानाध्यक्ष के कार्यों को लेकर शिकायत पहुंचने लगी।

उन्होंने बताया कि शिकायतों की जांच के बाद थानाध्यक्ष श्यामदेव को निलंबित कर दिया।


वार्ता

Tags:    

Similar News