बुलडोजर वाली 15 फीट ऊंची कावंड लेकर आ रहे शिवभक्त़- बताई यह वजह
दो साल बाद चली कांवड़ यात्रा में इस बार कुछ कांवड़िये बुलडोजर भी लेकर जा रहे हैं।;
मेरठ। दो साल बाद चली कांवड़ यात्रा में इस बार कुछ कांवड़िये बुलडोजर भी लेकर जा रहे हैं। यह बुलडोजर वाली कावंड़ यूपी में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हुए सीएम योगी आदित्नाथ के प्रशंसक लेकर जा रहे हैं। ऐसे ही हरिद्धार से जल लेकर बुलडोजर वाली कांवड़ लेकर मेरठ जा रहे लोगों को भी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई बुलडोजर वाली कार्रवाई पंसद है।
मेरठ के कांवड़ियों का एक समूह हरिद्धार से जल लेकर कावंड़ ला रहा है। यह कावंड़ बुलडोजर वाली है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस कांवड़ की ऊंचाई 15 फीट और चौडाई 8 फीट है। इस कावंड़ पर बुलडोजर की दो आकृतियां लगी हुई है। कांवड़ लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचे रोहित, सोनू, और गौरव ने बताया कि वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पंसद करते हैं और उनके द्वारा की गई बुलडोजर की कार्रवाई बहुत ही शानदार रही है। अपराधियों के साथ जैसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्ताव किया है, वैसा ही हर सीएम को करना चाहिए। यही वजह है कि उन्होंने बुलडोजर वाली कावंड़ तैयार कराई है। बताया गया है कि बुलडोजर वाली यह कांवड़ मुस्लिम कारीगरों द्वारा तैयार की गई।