जनसेवा ही ईश्वरीय सेवा-संक्रमण की रोकथाम को शिवसेना ने बांटे हजारों मास्क

संक्रमण से बचाव के लिये हजारों लोगों को मास्क का वितरण करते हुए आमजनमानस से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की;

Update: 2021-05-12 09:56 GMT

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण की तेजी के साथ फैलती दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के किये जा उपायों में प्रशासन को सहयोग देने के लिये सामाजिक और राजनैतिक संस्थायें भी आगे आने लगी है। शिवसेना ने महानगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये हजारों लोगों को मास्क का वितरण करते हुए आमजनमानस से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

बुधवार को महानगर शिवसेना के महानगर प्रमुख विनीत शर्मा के नेतृत्व में महानगर के घंटाघर पर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को 1000 मास्क बांटे गए। महानगर प्रमुख विनीत शर्मा ने बताया कि देशभर में दूसरी लहर के रूप में आई कोरोना संक्रमण की महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिवसेना निरंतर लोगों की सेवा कर रही है। चाहे वह भूखे को भोजन कराने की बात हो या प्यासे को पानी पिलाने की सेवा हो। शिवसेना सदैव आम जनमानस के साथ है और आम जनमानस की सेवा करती रहेगी। इसी कड़ी में हम आज घंटाघर चैराहे पर सभी शिवसेना सैनिक लगभग 1000 मास्क का वितरण कर रहे हैं। ताकि इस कोरोना महामारी की कड़ी को तोड़ा जा सके। इस अवसर पर शिवसेना महानगर प्रमुख विनीत शर्मा, नगर संगठन मंत्री जनेश्वर सैनी, नगर उपाध्यक्ष संजय कश्यप, नगर संगठन मंत्री नरेश ठाकुर, कार्यालय प्रभारी अखिल कश्यप, नगर सचिव शुभम सोनकर, नगर सचिव प्रशांत कश्यप, सेक्टर प्रमुख मिट्ठू भाई, सेक्टर महामंत्री सुशील भारती, सेक्टर सचिव योगेश दीवान, वरिष्ठ सदस्य प्रेम सैनी, बब्लू कुमार आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News