वोटिंग पर बारिश का साया-आई बारिश तो गड़बड़ाई कई बूथों पर व्यवस्था
तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने मतदान में खलल डाल दिया है। बारिश शुरू होते ही कई बूथों पर व्यवस्था बुरी तरह से गड़बड़ा गई।
लखीमपुर खीरी। तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने मतदान में खलल डाल दिया है। बारिश शुरू होते ही कई बूथों पर व्यवस्था बुरी तरह से गड़बड़ा गई। बारिश से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थान की तरफ भाग खड़े हुए।
सोमवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान राज्य की 13 संसदीय सीटों पर सवेरे 7:00 बजे आरंभ हो चुका है। राज्य की कई हाई प्रोफाइल सीटों से जहां पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं, वही केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के लोकसभा क्षेत्र खीरी में हो रहे मतदान के दौरान आई बारिश ने वोटिंग में खलल डाल दिया है। बारिश शुरू होते ही व्यवस्था में व्यवधान पड़ गया। जिसके चलते लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भाग खड़े हुए हैं।
नगर पालिका परिषद की ओर से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए तैयार किए गए मॉडल बूथ पर लगाए गए सोफों को लेकर कर्मचारियों को मौके से भागना पड़ा। मतदान के दौरान आई बारिश की वजह से कई पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाओं में बुरी तरह से व्यवधान पड़ा है। यदि समय से बारिश बंद नहीं होती है तो वोटिंग प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।