वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री ने फांसी लगाकर दे दी जान-मचा कोहराम
आत्महत्या की खबर जैसे ही लोगों को मिली तो उनके घर के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोगों की भीड़ भी जमा हो गई
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल सिंह ने अपने आवास के भीतर फांसी के फंदे पर झूलते हुए खुदकुशी कर ली है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को भाजपा नेता के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने पेट की तकलीफ को आत्महत्या का कारण बताया है।
राजनांदगांव की खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व परिवहन मंत्री राजेंद्र पाल सिंह ने छुरिया स्थित अपने मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे पूर्व मंत्री के शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसपी डी. श्रवण कुमार के अनुसार पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान पूर्व मंत्री के कमरे के भीतर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने आत्महत्या का कारण अपने पेट की तकलीफ को बताया है।
पुलिस ने बताया कि मकान में पूर्व मंत्री रजिंदर पाल सिंह अपने छोटे भाई के साथ रह रहे थे। जब वह काफी समय तक अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो छोटे भाई को लगा कि वह कमरे में आराम कर रहे होंगे। लेकिन काफी समय बाद तक भी जब पूर्व मंत्री कमरे से बाहर नहीं आए तो आशंकित हुए छोटे भाई ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो वहां के नजारे को देखकर अचंभित रह गए। कमरे में पूर्व मंत्री रजिंदर पाल भाटिया की लाश फंदे पर लटकी हुई थी।
पुलिस ने फिलहाल पूर्व मंत्री के कमरे को सील कर रखा है। पुलिस ने पूर्व मंत्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल भाटिया छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में बनी पहली भाजपा सरकार के दौरान परिवहन मंत्री बनाए गए थे। वह खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं। उनकी आत्महत्या की खबर जैसे ही लोगों को मिली तो उनके घर के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। झुरिया थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया है कि घटना स्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।