एस.डी. कॉलेज ऑफ लॉ में नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का किया धूमधाम से स्वागत

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर मुकुल गुप्ता जी ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उनको कॉलेज की उपलब्धियो से अवगत कराया गया।;

facebooktwitter-grey
Update: 2023-12-21 12:44 GMT
एस.डी. कॉलेज ऑफ लॉ में नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का किया धूमधाम से स्वागत
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। एसo डीo कॉलेज ऑफ लॉ में बीकॉम एलएलoबीo संकाय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज चैयरमैन अशोक सरीन, कॉलेज सचिव विनोद कुमार संगल एवं महेश गोएल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेनू गर्ग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी नए छात्रों को उनके वरिष्ठों से परिचित कराने का एक तरीका है। फ्रेशर पार्टी आपके जीवन की नई यात्रा की शुरुआत है हमारी संस्था आप सभी नव आगंतुक छात्राओं का स्वागत करती है। 


कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि ऐसे छात्र छात्राएं जो पहली बार अपने-अपने घरों से दूर हैं और नए माहौल में बसने में किसी समस्या का सामना करते हैं, मैं आश्वस्त करती हूं कि हम सभी आपकी समस्याओं को सुनने और उससे निपटने में आपकी मदद करने के लिए तुरंत उपलब्ध हैं। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर मुकुल गुप्ता जी ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उनको कॉलेज की उपलब्धियो से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन खुशी गोयल और इकरा जैदी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर हिमांशी कालरा एवं साक्षी ने मां सरस्वती वंदना करते हुए सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के आधार पर सभी का मन मोहा। ईशा जैन, अरहम और पूर्वी ने "कजरारे कजरारे" गाने पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। खुशी गोयल, अंशिका सिंघल, साक्षी, हिमांशी आदि ने शानदार ग्रुप डांस किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रैम्प वॉक व प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा मिस्टर प्रेशर आविर्भाव और मिस फ्रेशर तनु बलियान को चुना गया। मिस्टर चार्म शशिकांत और मिस ब्यूटी अंजलि को चुना गया। बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड निधि, जतिन और शीतल पाल को दिया गया। इंडो वेस्टर्न लुक के रूप में सना को चुना गया। निर्णायक मंडल में प्रीति लौर, अनीता सिंह,  छवि जैन और गरिमा तोमर शामिल रहे।


इस अवसर डा मुकुल गुप्त, अमित चौहान, प्रीति चौहान, छवि जैन, अमित त्यागी, बीता गर्ग, पूनम शर्मा, अनिता सिंह, दीपक मलिक, अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही, उमेश कुमार त्रिपाठी एवं संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News