बदमाशों पर शिकंजा-पुलिस मुठभेड़ में 10000 का इनामी गौकश हुआ लंगड़ा
पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 10000 रुपए के इनामी वांछित को गिरफ्तार कर लिया है।
हापुड। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के अभियान में जनपद की थाना पिलखुवा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 10000 रुपए के इनामी वांछित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हुए गौकश को पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से बिना नंबर की बाइक, तमंचा, दो जिंदा तथा तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर पुलिस द्वारा गौ तस्करों एवं गौकशी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना पिलखुवा एवं एसओजी की संयुक्त टीम की बीती रात 10000 रूपये के इनामी वांछित गौकश आसिफ उर्फ पोटी उर्फ पोती पुत्र करीमुल्ला निवासी मोहल्ला पीर कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर के साथ डूहरी बिजली घर के पीछे मुठभेड़ हो गई। पुलिस उस समय इलाके में कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त पर निकली थी।
मुखबिर की सूचना पर सड़क पर आ रहे बाइक सवार को जब पूछताछ के लिए रोका गया तो वह पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगा। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की और घेराबंदी करते हुए फायरिंग कर रहे बदमाश का मुकाबला किया। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस ने तुरंत बदमाश को दबोच लिया जिसकी पहचान 10000 रूपये के इनामी वांछित गौकश आसिफ उर्फ पोटी उर्फ पोती के रूप में हुई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने लाई और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा तथा तीन खोखा कारतूसो के अलावा बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।
बदमाश के साथ मुठभेड़ करने वाले पुलिस दल में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार एसओजी, उपनिरीक्षक थाना पिलखुवा लाखन सिंह एवं उपदेश कुमार तथा मनवीर सिंह, एसओजी उपनिरीक्षक पारस मलिक, हेड कांस्टेबल पदम सिंह लांबा एवं सचिन त्यागी, कांस्टेबल विनोद कुमार, ऋषि कुमार, राजीव मलिक, अंकुर धामा, कुलदीप सिंह एवं चालक विनीत धामा तथा हरेंद्र कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।