सर्विस लेन पर पलटी स्कार्पियों कार- ड्राइवर सहित 4 घायल
क्षेत्र में शनिवार को एक स्कार्पियों कार लोहे की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन पर जाकर पलट गई;
कुशीनगर। जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक स्कार्पियों कार लोहे की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन पर जाकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र के गांव भटवा निवासी उमर अंसारी (30) और मिट्ठू अंसारी (25) अपने रिश्तेदार समरुल्लाह अंसारी (40) का कसया इलाज कराने जा रहे थे। मधुरिया पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर जलभराव के चलते उनकी स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई, जिससे लोहे की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन पर पलट गई। इसमें चालक सैयद अंसारी (23) समेत स्कार्पियों में सवार सभी लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फाजिलनगर सीएचसी पर भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने समरुल्लाह को गंभीर बताते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। शेष घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया।