जेल से छूट कर आए चूहे पर सरेबाजार बरसाई गोलियां-स्कूटी सवार...
स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे दो हमलावरों ने जेल से छुटकारा आए वापस हिस्ट्रीशीटर चूहे पर सरे आम गोलियां बरसा दी।;
मेरठ। स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे दो हमलावरों ने जेल से छुटकारा आए वापस हिस्ट्रीशीटर चूहे पर सरे आम गोलियां बरसा दी। भरे बाजार गोलियां चलने से मौके पर अफरातफरी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
मेट्रो सिटी मेरठ के मेवगढ़ी माजिद नगर का रहने वाला गोकश हिस्ट्रीशीटर शादाब उर्फ चूहा शुक्रवार की देर शाम लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर रोड स्थित एक कैंटीन में बैठा हुआ था। कुछ दिन पहले ही गोकशी के मामले में जेल से छूटकर आए शादाब पर स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे दो हमलावरों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों के हथियारों से निकली एक गोली चूहे के सीने में जाकर लगी। गोलीबारी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सरे बाजार गोलियां चलने से इलाके में अफरा तफरी सी फैल गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से जख्मी हुए चूहे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हमलावरों की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन हमला करने के मामले में जलील नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। उल्लेखनीय है कि बकरीद वाले दिन गोली लगने से घायल हुए चूहे ने गाय की कुर्बानी दी थी, इसके बाद हुए एनकाउंटर में पुलिस की गोली पैर में लगने की वजह से चूहे को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।