बच्चों से भरी स्कूली बस नहर में पलटी-मचा हाहाकार
छात्र छात्राओं को स्कूल में लेकर जा रही बस ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर शारदा की सहायक नहर में पलट गई
आजमगढ़। छात्र छात्राओं को स्कूल में लेकर जा रही बस ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर शारदा की सहायक नहर में पलट गई। जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल हुए 4 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में नायक नेशनल करमणि गणेरूवां स्कूल की बस छात्र छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। बस के भीतर तकरीबन 20 छात्र-छात्राएं सवार थे, जैसे ही उक्त स्कूल बस बराबर में चल रही बस को ओवरटेक करते हुए आगे निकलने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान सामने संकरी पुलिया होने की वजह से अनियंत्रित होकर वह नहर में पलट गई। पुलिया के संकरी होने के कारण चालक तमाम कोशिशों के बावजूद बराबर में चल रही बस से आगे नहीं निकाल सका। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त नहर के भीतर पानी बहुत कम था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। स्कूल बस के पलटते ही बच्चों में हाहाकार मच गया। बच्चों के चीखने और चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े और बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इसी बीच पुलिस भी हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की सहायता से इस घटना में घायल हुई 7 वर्षीय छोटी, 10 वर्षीय विशाल, 15 वर्षीय अनुपम और 12 वर्षीय आयुष को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।