शनिवार की छुटटी केंसिल-अब बच्चों को 6 दिन जाना होगा स्कूल

बाबत सरकार की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है

Update: 2021-09-02 13:33 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए सप्ताह के 6 दिन जाना होगा। अभी तक शनिवार को रहने वाली छुट्टी खत्म कर दी गई है। इस बाबत सरकार की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि अब सोमवार से लेकर शनिवार तक स्कूल कॉलेज खोले जाएं।




उत्तर प्रदेश के कक्षा 6 से लेकर 12 तक के स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई का काम शुरू हो चुका है। सरकार की ओर से जारी किए गए शुरुआती आदेशों में केवल सप्ताह के 5 दिन स्कूल खोलने की बात कही गई थी। इस बीच 23 अगस्त से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के स्कूलों को भी खोल दिया गया है। वहीं 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू हो चुकी है। जहां स्कूल कॉलेज खुले हैं वहां थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को 2 मास्क लेकर स्कूल में आना जरूरी किया गया है। सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील खाने के लिए बच्चों को अपना बर्तन साथ में लाना जरूरी है। जिससे बच्चे एक-दूसरे के बर्तनों का प्रयोग न कर सके। बच्चों को अपनी पानी की बोतल भी घर से साथ लाने को कहा गया है। ऑफलाइन कक्षा के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी की गई है जो बच्चे ऑफलाइन नहीं पढ़ना चाहते हैं, वह अभी ऑनलाइन कक्षा में शामिल हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News