सम्राट मिहिर भोज जाति विवाद-प्रतिमा को लेकर रास्ता जाम-पुलिस पर पथराव

पथराव शुरू कर दिया। बाद में लाठियां फटकाकर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को दूर तक दौड़ाया।

Update: 2021-09-22 12:34 GMT

मुजफ्फरनगर। राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर हुए विवाद ने जनपद में भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सैकड़ों युवाओं ने इकट्ठे होकर सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर किए जा रहे दावों पर अपनी आपत्ति जताई और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे को बाधित करते हुए जाम लगा दिया। जाम खुलवाने को पहुंची पुलिस पर युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया। बाद में लाठियां फटकाकर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को दूर तक दौड़ाया।

बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा स्थित राजा मिहिर भोज कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे। पिछले कई दिनों से राजपूत और गुर्जर समाज के बीच सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर विवाद चल रहा है। राजपूत समाज ने सम्राट मिहिर भोज को अपना बताते हुए उनके राजपूत होने का दावा ठोक दिया है। हालांकि मंगलवार को नोएडा में गुर्जर व राजपूत समाज के लोगों ने संयुक्त रूप में प्रेसवार्ता करते हुए सम्राट मिहिर भोज को सभी का बताते हुए मामले को ठंडा करने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा था कि दोनों के पूर्वज एक ही रहे हैं। इसलिए इस विवाद को अब तूल नहीं दिया जाएगा। लेकिन आज बुधवार को मुजफ्फरनगर में युवाओं ने इकटठा होकर इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

सहारनपुर रोड पर इकट्ठा हुए राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे को बाधित करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। हाईवे पर जाम लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब युवकों को समझा-बुझाकर उन्हे हाईवे से हटाने का प्रयास किया तो आरोप है कि युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों के पथराव किए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने लाठियां थामकर युवाओं के ऊपर भांजी और उन्हे दूर तक दौड़ाया। पुलिस के लाठियां भांजते ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के युवाओं में भगदड मच गई। युवकों के वहां से जाने के बाद पुलिस ने व्यवस्था बनाते हुए हाइवे पर लगे जाम को सुचारू कराया।

Tags:    

Similar News