चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था संभल सांसद का आवास- बर्क पर FIR

SP के सांसद के आवास पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने गहनता के साथ जांच पड़ताल करते हुए बिजली चोरी का मामला उजागर किया है।;

facebook
Update: 2024-12-19 05:51 GMT
चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था संभल सांसद का आवास- बर्क पर FIR
  • whatsapp icon

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद के आवास पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने गहनता के साथ जांच पड़ताल करते हुए बिजली चोरी का मामला उजागर किया है। बिजली चोरी को लेकर जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

बृहस्पतिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम पुलिस फोर्स के साथ संभल के दीपा सराय मोहल्ले में स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंची। तकरीबन 1 घंटे तक जांच करने वाली बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने बताया है कि सांसद के तीन मंजिला मकान में सिर्फ दो-दो किलो वाट के कनेक्शन होना पाए गए हैं। जबकि मकान के आकार और वहां पर लगे बिजली उपकरणों के हिसाब से 8- 10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए।

अधिकारियों ने बताया है कि सपा सांसद के आवास पर लगे पंखे, एसी, फ्रिज और अन्य उपकरणों की एक-एक करके गिनती की जा रही है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ अब बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। बिजली विभाग की इस छापामार कार्यवाही से इलाके में अभी तक हड़कंप मचा हुआ है।

Full View


Tags:    

Similar News