सलमान गैंग के शूटर बने खलनायक- किया तमंचे पे डिस्को
पुलिस अधिकारियों ने तमंचे पर डिस्को करने वाले आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाकर कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात की बात कही है।
मेरठ। कुख्यात बदमाश सलमान और शारिक गैंग के बीच जनपद में एक बार फिर से गैंगवार होने की आशंकाएं बलवती हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो में आधा दर्जन युवक अपने हाथों में पिस्टल लहराते हुए डीजे पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने तमंचे पर डिस्को करने वाले आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाकर कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात की बात कही है।
दरअसल जनपद में सोशल मीडिया पर लगभग 2 मिनट के दो वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। जिसमें दर्जनभर युवक किसी मकान की छत पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। छत पर बैठे हुए युवकों में तीन चार युवक अपने हाथों में पिस्टल लेकर डीजे पर खलनायक फिल्म का गाना बजाकर जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। युवकों के हाथों में लहराती हुई पिस्टल देखकर उनके पेशेवर शूटर होने का साफ-साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। उधर दो-दो मिनट के दो वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर ने आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कही है। एसपी सिटी ने बदमाशों की पहचान के लिए जनपदवासियों से सहयोग मांगा है।
उन्होंने बदमाशों की पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखे जाने का आश्वासन जनपदवासियों को दिया है। हाथों में हथियार लहराकर नाच रहे युवकों को सलमान गैंग का शूटर बताया जा रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान गैंग के बदमाश जल्द ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए हैं।