बैंकों में कार्यरत महिलाओं के लिए'सखी परियोजना' अनुठा प्रयास:आनंदीबेन

उनके संस्थान में कार्यरत महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ये एक अनुठा प्रयास है।;

Update: 2021-07-01 13:20 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्टेट बैंक की 'सखी परियोजना' की शुरूआत करते हुए कहा कि उनके संस्थान में कार्यरत महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ये एक अनुठा प्रयास है।

आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में बैंक में कार्यरत महिला कर्मियों के लिये मानव संसाधन की ओर से एक अनोखी पहल करते हुयेे 'सखी परियोजना' की शुरूआत की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा उनके संस्थान में कार्यरत महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ये एक अनुठा प्रयास है। इस प्रकार के प्रयासों से कार्य स्थल पर कार्यरत महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा एक सुन्दर माहौल मिलने से उनकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है।

उन्होंने सभी सखियों से बातचीत की तथा इस अनोखी हल को सफल बनाने हेतु बधाई दी। राज्यपाल जी ने सखियों का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें सशक्त कर्मचारी बनाने के लिये प्रेरित किया।

इस मौके पर बैंक के लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक अजय कुमार खन्ना ने बताया कि 'सखी परियोजना' अपनी सफलता के दूसरे वर्ष में प्रवेश करते हुये उत्थान की ओर अग्रसर है। हमारा प्रयास है कि नवनियुक्त महिला कर्मी हमारी बैंकिंग व्यवस्था को आत्मसात कर निर्भय होकर कार्य करते हुये अपने कैरियर को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने बताया कि सखी परियोजना के अन्दर महिला कर्मी को अपने कार्य स्थल पर कार्य शैली, जीवन चर्या व वातावरण में किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो वह सखी से विचार-विमर्श करते हुये उसे उच्च प्रबन्धन के संज्ञान में लाती है, जिससे उस समस्या के निराकरण के लिए निर्धारित पाॅलिसी गाइड लाइन पर विचार करते हुये समस्या के समाधान हेतु हर सम्भव उपाय किये जाते हैं ताकि नवनियुक्त महिला कर्मियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लखनऊ मण्डल में 366 नवनियुक्त महिला कर्मी हैं, जिनका मार्गदर्शन 50 सखियों द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर बैंक अधिकारी एवं टीम सखी के सदस्यगण उपस्थित थे।

वार्ता

Tags:    

Similar News