बोली शिवसेना-ऑनलाइन क्लास का बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव

बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज से हो रही परेशानियों की तरफ आकर्षित करवाना चाहते है।

Update: 2021-06-07 12:39 GMT

सहारनपुर। ऑनलाइन क्लासेस से होने वाली परेशानियों को लेकर राजेन्द्र चावला, जिला सचिव के नेतृत्व में शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी पर कार्यालय ज्ञापन लेकर पहुंचे। जहां राजीव ठकराल जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि हम जिलाधिकारी का ध्यान बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज से हो रही परेशानियों की तरफ आकर्षित करवाना चाहते है। कोरोना महामारी के चलते हर किसी के मन में इस समय भय है। इस भय से हमारे बच्चे भी नहीं बचे हुए है।

उनका बाहर आना जाना बंद होने की वजह से वह मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। दूसरा ऑनलाइन क्लासेज का कार्यभार उनके मानसिक विकास को प्रभावित कर रहा है। जरूरत से ज्यादा सैलेबस और सुबह 8.00-8.30 बजे ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो जाना बच्चों के मानसिक स्तर को विकसित होने में बाधा उत्पन्न कर रहा है। दूसरा ऑनलाइन क्लासेज, मोबाईल पर होने की वजह से बच्चों की आंखो पर भी बुरा प्रभाव पड रहा है। शिवसेना ने डीएम से मांग की है कि पहले तो सैलेबस को कम किया जाये और दूसरा छोटे बच्चो कक्षा 2 तक की दिन में एक ही विषय की ऑनलाइन कक्षा या होमवर्क भेजा जाये और बडी क्लासेज में 2 विषय का ही कार्य करवाया जाये। इस अवसर पर संजय कश्यप नगर उपाध्यक्ष, राजीव ठकराल जिला उपाध्यक्ष, वासु मलहोत्रा संगठन मंत्री, स्वर्ण कुमार सैक्टर प्रमुख आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News