बोले लल्लू- सरकार पर कसा तंज- इतने पहरे लगाती तो यह नौबत नहीं आती
अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है।
अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि असंवैधानिक हिरासत के बाद सरकार ने प्रियंका जी के ऊपर ड्रोन के पहरे लगा रखे हैं। काश यह किसान विरोधी सरकार अपने घमंडी केंद्रीय मंत्री और उसके बिगड़ैल बेटे पर इतने पहरे लगाती तो यह नौबत नहीं आती।