बोले BJP MLA- खाओ बेटे की कसम बीजेपी को दिया था वोट

गांव में लाइट लगवाने की मांग पर भाजपा विधायक ने ग्रामीण से दो टूक कहा कि खाओ अपने बेटे की कसम तुमने भाजपा को वोट दिया था।;

Update: 2021-07-13 10:04 GMT

शाहजहांपुर। प्रकाश व्यवस्था के लिए गांव में लाइट लगवाने की मांग पर भाजपा विधायक ने ग्रामीण से दो टूक कहा कि खाओ अपने बेटे की कसम तुमने भाजपा को वोट दिया था। कसम खाते ही मैं अभी गांव में लाइट लगवा दूंगा। इस पर ग्रामीण का कहना था कि वह विधायक होने के नाते उनके आगे गांव में पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए गुहार लगा रहा है।

दरअसल भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस नगला इब्राहिम गांव में आयोजित किए गए पौधारोपण समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान एक ग्रामीण ने विधायक से ग्रामीणों की परेशानी का हवाला देते हुए गांव में पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइट लगवाने की मांग की। ग्रामीण ने बताया कि पथ प्रकाश व्यवस्था के अभाव में ग्रामीणों को रात को आने जाने के दौरान भारी परेशानियां होती हैं। ग्रामीण की मांग पर विधायक वीर विक्रम सिंह ने तपाक से कहा कि तुम्हारे गांव में भाजपा को वोट नहीं मिले हैं। इसलिए मेरे से गांव में विकास के काम कराने की अपेक्षा ना रखो। विधायक ने ग्रामीण से कहा कि तुम अपने लड़के के सिर के ऊपर हाथ रख कर यह कसम खा जाओ कि तुमने भाजपा को वोट दिया था तो मैं अभी तुम्हारे यहां लाइट लगवा दूंगा। इस पर हक्का-बक्का और ठगा सा खडा रह गए ग्रामीण ने विधायक से कहा कि वह क्षेत्रीय एमएलए होने के नाते उनसे गांव में पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइट की गुहार लगा रहा है। भाजपा एमएलए का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे एक दूसरे को कमेंट करते हुए शेयर कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News