BJP विधायक के रिश्तेदार की मौत पर हुआ बवाल-चौकी प्रभारी समेत 3 सस्पेंड
गोली चलाकर हत्या कर देने की घटना से गुस्साई भीड़ ने गोली चलाने के आरोपी सिपाही के घर में आग लगा दी और जमकर पथराव भी किया
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के विधायक के रिश्तेदार की सरेआम गोली चलाकर हत्या कर देने की घटना से गुस्साई भीड़ ने गोली चलाने के आरोपी सिपाही के घर में आग लगा दी और जमकर पथराव भी किया। एडीजी जोन समेत पुलिस के आला अधिकारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने भाजपा विधायक के रिश्तेदार की हत्या के सिलसिले में निलंबित चल रहे सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय गुप्ता के चाट कारोबारी रिश्तेदार विनोद के पुत्र विशाल की शुक्रवार को मौत हो गई। चाट कारोबारी विशाल के ऊपर बृहस्पतिवार की देर रात आबकारी विभाग से निलंबित सिपाही विमलेश पांडेय की ओर से गोली चलाई गई थी। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की देर रात महानगर के चाट कारोबारी के दो पुत्रों विशाल एवं संदीप में से विशाल अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मौके पर पहुंचा आबकारी विभाग का निलंबित सिपाही विमलेश पांडेय बाहर खड़े होकर इधर-उधर देखने लगा। दुकान के बाहर खड़े व्यक्ति को बुरे इरादों से देखने पर विशाल ने विमलेश पांडेय को कह दिया कि क्या घूर कर देख रहे हो, इसी बात से आपा खोए सिपाही ने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोलियों की चपेट में आकर संदीप एवं उसका भाई विशाल उर्फ राजन के अलावा ग्राहक राज जी और वहां से निकल रहा छात्र नारायण तिवारी घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए आनन-फानन में एसआरएन अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की सवेरे अस्पताल में भर्ती कराए गए चाट कारोबारी विशाल की मौत हो गई। चाट कारोबारी के बेटे की मौत का पता चलते ही लोगों में उबाल आ गया और उन्होंने निलंबित सिपाही के आवास पर जाकर धावा बोल दिया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने गोली चलाकर चाट कारोबारी की हत्या करने वाले निलंबित सिपाही के मकान को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने के बाद एडीजी जोन के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि विमलेश पांडेय मूल रूप से करछना का रहने वाला है। विवादित मकान में विमलेश अपने दोस्तों व अन्य लोगों के साथ बैठता है। उसी मकान के सामने चाट की दुकान पर संदीप ने सीसीटीवी लगा रखा है, जिसके चलते उनकी गतिविधियां उक्त सीसीटीवी कैमरे में दर्ज होती रहती थी। सीसीटीवी को लेकर ही निलंबित सिपाही उनका विरोध करता था। विधायक के रिश्तेदार पर फायरिंग व बवाल की सूचना पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंचे। परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद एडीजी ने चौकी प्रभारी नाका मानवेंद्र मिश्रा, मुख्य आरक्षी और बीट कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आईजी रेंज की ओर से तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश जारी किये गए।