AMU में खड़ा हुआ बखेड़ा- शाकाहारी छात्रों के सामने परोसें चिकन मोमोज

आयोजित की गई फ्रेशर पार्टी में शाकाहारी स्टूडेंट के समक्ष चिकन मोमोज परोस दिए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया

Update: 2024-09-22 09:43 GMT

अलीगढ़। विश्वविद्यालय के विधि विभाग में सीनियर छात्रों की ओर से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत में आयोजित की गई फ्रेशर पार्टी में शाकाहारी स्टूडेंट के समक्ष चिकन मोमोज परोस दिए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। चिकन मोमोज देखकर बुरी तरह से भड़के स्टूडेंट ने जमकर हंगामा किया। प्रॉक्टर के दफ्तर में पहुंचे स्टूडेंट ने कहा कि यदि दोबारा से इस तरह की कोई बात सामने आती है तो पुलिस से शिकायत की जाएगी।

दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विधि विभाग में शनिवार की देर रात सीनियर स्टूडेंट की ओर से प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था।

इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सीनियर स्टूडेंट ने उन्हें जलपान पर आमंत्रित किया। सूक्ष्म जलपान के दौरान शाकाहारी छात्रों के सामने चिकन मोमोज परोस दिया गया।

सामने आए चिकन मोमोज को देखते ही बुरी तरह से भडके शाकाहारी छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। गुस्से में तमतमाए कई स्टूडेंट प्रॉक्टर के दफ्तर में पहुंच गए और उन्होंने आस्था पर आघात पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की हरकत भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए।

विश्वविद्यालय के कार्यवाहक प्रॉक्टर प्रोफेसर हसमत अली ने बताया है कि फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों के लिए शाकाहारी एवं मांसाहारी स्टाल लगाए गए थे। जलपान के दौरान शाकाहारी छात्रों के सामने चिकन मोमोज परोसे जाने से छात्र आहत हो गए।

Tags:    

Similar News