कार्मिकों के वेतन भुगतान कराने हेतु 11 करोड़ रुपये स्वीकृत

राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ हेतु वेतन मद में वित्तीय स्वीकृति (प्रथम चरण) प्रदान की है।

Update: 2021-06-09 14:17 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ हेतु वेतन मद में वित्तीय स्वीकृति (प्रथम चरण) प्रदान की है। इस संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।

जारी शासनादेश के अनुसार डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षकवृन्द एवं गैर शैक्षणिक कार्मिकों के वेतन भुगतान कराने हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रथम चरण में रुपये 1100 लाख (रूपये ग्यारह करोड़ मात्र) की धनराशि की सहर्ष स्वीकृति शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की गई हैं। प्रश्नगत कार्य किसी अन्य कार्य योजना में सम्मिलित नहीं है तथा इस हेतु पूर्व में किसी अन्य योजना स्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं की गयी है, को सुनिश्चित किये जाने का पूर्ण उत्तरदायित्व निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 एवं कुल सचिव, डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ का होगा।

Tags:    

Similar News