मेरठ में दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर ब्रेड कारोबारी से लूट

ब्रेड कारोबारी से रास्ते में मिले 2 बदमाशों ने बाइक रुकवा और उसकी चाबी निकालकर ब्रेड कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल तान दी

Update: 2022-01-04 09:08 GMT

मेरठ। ब्रेड का वितरण करने के बाद इकट्ठा की गई धनराशि को लेकर जा रहे बाइक सवार ब्रेड कारोबारी से रास्ते में मिले 2 बदमाशों ने बाइक रुकवा ली और उसकी चाबी निकालकर ब्रेड कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल तान दी। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब में रखी 75000 रूपये की नगदी लूट ली और जान से मारने की धमकी देते हुए थाने के सामने से होते हुए फरार हो गए। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बदमाशों की तलाश में पुलिस की ओर से नाकेबंदी भी की गई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके। पुलिस अब आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बदमाशों के नजदीक तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

महानगर के टीपी नगर थाना क्षेत्र के रोहटा रोड निवासी अजय कुमार पुत्र रामपाल हाईवे स्थित रामा गार्डन में ब्रेड का कारोबार करता है। ब्रेड का थोक विक्रेता होने की वजह से उसके पास से पूरे महानगर में ब्रेड की आपूर्ति की जाती है। सवेरे के समय ब्रेड वितरण करने के बाद अजय कुमार रोजाना की तरह दुकानदारों से वसूली करने के बाद ब्रह्मपुरी एरिया से होते हुए रेलवे रोड इलाके में जा रहा था। ईदगाह रोड से जैन नगर तिराहे पर पहुंचते ही 2 बदमाशों ने अजय की बाइक रुकवा ली और उसकी चाबी निकालकर ब्रेड कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल तान दी। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब में रखे तकरीबन 75 हजार रुपए की नगदी लूट ली और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए रेलवे रोड थाने के सामने से होते हुए दिल्ली रोड की तरफ फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने बाइक की चाबी भी ब्रेड कारोबारी के ऊपर फैंक दी। पीड़ित ने तुरंत ही रेलवे रोड चौराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने बताया कि बदमाश काफी दूर निकल गए हैं। अजय तत्काल ही रेलवे रोड थाने पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकेबंदी की और चेकिंग अभियान चलाते हुए बदमाशों को दबोच ने का प्रयास किया। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सके। एएसपी सूरज राय के आदेश पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।



Tags:    

Similar News