रोडवेज बस की DCM के साथ भिडंत- कंडक्टर समेत 6 लोग घायल

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है।

Update: 2021-09-02 07:48 GMT

लखनऊ। यात्रियों को लेकर तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भर रही रोडवेज बस पीछे से प्लाईवुड भरे डीसीएम से टकरा गई। इससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कंडक्टर समेत 10 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को बस्ती डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर से चलकर कानपुर जा रही थी। इस दौरान जब वह अयोध्या हाईवे पर सुधा पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो रोडवेज बस सामने खड़े प्लाईवुड भरे डीसीएम में पीछे से टकरा गई। बस में उस समय 31 लोग सवार थे। इस हादसे में अंबेडकर नगर निवासी कंडक्टर विपिन कुमार, कानपुर निवासी यात्री उमेश कुमार ,संत कबीर नगर निवासी विशाल और राजमन, गोरखपुर निवासी सुरेश व राहुल चौहान घायल हो गए। दो वाहनों के आपस में टकराने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ भागे और पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया। इसी बीच दुर्घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहगीरों द्वारा निकाले गए यात्रियों को घायल अवस्था में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज किया गया है। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि किसी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। उधर बस के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसमें बैठे यात्रियों को एक अन्य दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।



Tags:    

Similar News