सीएनजी डलवा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला- लोगो में मची भगदड
सीएनजी पंप पर खड़ी रोडवेज बस में देखते ही देखते उस समय आग लग गई जब रोडवेज बस में सीएनजी फिलिंग की जा रही थी।
बरेली। सीएनजी पंप पर खड़ी रोडवेज बस में देखते ही देखते उस समय आग लग गई जब रोडवेज बस में सीएनजी फिलिंग की जा रही थी। देखते ही देखते रोडवेज बस के आग का गोला बन जाने से पंप पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आसपास खड़े ठेले एवं दुकान वालों ने भी किसी तरह से पंप के नजदीक भागकर अपनी जान बचाई। बाद में सूचना पर दौड़ी दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पा लिया। रोडवेज बस के चालक और परिचालक का फिलहाल कहीं पता नहीं चल पा रहा है।
महानगर के सेटेलाइट सीएनजी पंप पर रोडवेज की एक बस सवेरे के समय सीएनजी डलवाने के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जिस समय रोडवेज बस के भीतर सीएनजी फिलिंग की जा रही थी उसी समय बस में शार्ट सर्किट हुआ, जिससे सीएनजी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते रोडवेज बस के भीतर से आग की लपटें निकलने लगी। रोडवेज बस में लगी आग इतनी भयंकर थी कि सीएनजी पंप का काफी नुकसान हुआ है।
सी यू जी एल के संचालक ने बताया है कि सीएनजी डलवाने के लिए पंप पर आई रोडवेज बस अनुबंध थी जो बरेली की होने के बजाय किसी अन्य डिपो की थी। सीएनजी डलवााते वक्त बस के भीतर शार्ट सर्किट हुआ जिसकी वजह से उसमें आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया। फायर कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पा लिया है।
एफएसओ सुनील कुमार का कहना है कि बस में आग लगने की वजह से सीएनजी पंप पर भी काफी नुकसान हुआ है।