रिश्तो का खूनः चाचा ने ली भतीजी की जान- काटकर बोरवेल में फेंका

जिले के कुरारा क्षेत्र में गुरूवार को संपत्ति के लालच में एक व्यक्ति ने पुत्र की मदद से भतीची की धारदार हथियार से हत्या कर दी;

Update: 2021-03-25 15:47 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में गुरूवार को संपत्ति के लालच में एक व्यक्ति ने पुत्र की मदद से भतीजी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को बोरवेल में डाल दिया।

पुलिस ने बताया कि करियापुर गांव निवासी रघुबीर यादव की मृत्यु 16 साल पहले हो गयी थी। उसके केवल एक लड़की नेहा थी। रघुबीर के पास सात बीघा जमीन थी। इसी जमीन पर रघुबीर के चचेरे भाई मुलायम व रणधीर अपनी नजरे टिकाये थे। नेहा अचानक 16 फरवरी को लापता हो गयी। उसकी मां रामकुमारी ने शक के आधार पर गांव के कपूर के खिलाफ लडकी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी।

पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान शक के आधार पर लड़की के चाचा मुलायम एवं रणधीर एवं चचेरे भाई शैलेद्र से कड़ाई से पूछताछ की जिससे तीनो ने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि उन्होने नेहा को धारदार हथियार से काट कर बेरी गांव मे बोरबेल में डाल दिया है। बोरबेल में पूरा शरीर न जाने से लडकी का बाया हाथ काटने के बाद उसे बोरबेल मे डाल दिया था।

बेरी चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने काटा डालकर लड़की का शव निकाला। पुलिस अधीक्षक एनके सिंह व सीओ अनुराग मौके पर जाकर मृतका की मां रामकुमारी से पूछताछ की। रामकुमारी ने खुद की जान का खतरा बताया और कहा कि इतनी बड़ी घटना को परिजन अंजाम देगे,उसे कभी भी विश्वास नही हो रहा था। पुलिस ने मुलायम व रणधीर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शैलेंद्र की तलाश की जा रही है।




 



 



Tags:    

Similar News