जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी की लाठी-डंडों व ईंटों से पीट कर हत्या

पडौसी के साथ जमीन के एक टुकडे को लेकर चल रहे झगड़े में एक सेवानिवृत्त सेनाकर्मी की हत्या कर दी गई

Update: 2021-08-29 09:04 GMT

देवरिया। पडौसी के साथ जमीन के एक टुकडे को लेकर चल रहे झगड़े में एक सेवानिवृत्त सेनाकर्मी की हत्या कर दी गई। इकट्ठा हुए पड़ोसियों ने लाठी-डंडों और ईंट से हमला कर सेवानिवृत्त फौजी की जान ले ली। हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व सैन्यकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक मदनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीहा गांव के सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी 65 वर्षीय जीऊतबंधन दुबे का पिछले काफी समय से जमीन के एक टुकड़े को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों पक्ष इसी मामले को लेकर एक दूसरे के सामने आ गए। आरोप है कि इसी दौरान तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने इकट्ठा होकर जीऊतबंधन दुबे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। पड़ोसी अपनी छत के ऊपर चढ़कर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी के ऊपर ईंट पत्थर बरसाने लगे। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सेवानिवृत्त फौजी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पड़ोसी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गांव में बने तनाव को देखते हुए मदनपुर के अलावा रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ अंबिका मौके पर तैनात हैं। पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News