गलियों तक मुस्तैद फोर्स-ज्ञानवापी सर्वे का काम पूरा-ड्रोन से वीडियोग्राफी

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का दूसरे दिन का काम 52 सदस्यीय टीम द्वारा पूरा कर लिया गया है

Update: 2022-05-15 06:43 GMT

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का दूसरे दिन का काम 52 सदस्यीय टीम द्वारा पूरा कर लिया गया है। शत प्रतिशत सर्वे की कार्रवाई पूरी होने के बाद अब ज्ञानवापी मस्जिद की कराई गई वीडियोग्राफी की चिप कोर्ट कमिश्नर को सौंपी जाएगी। 52 सदस्यों की टीम ने सवेरे 8.00 बजे ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर प्रवेश करते हुए 11 बजकर 40 मिनट तक सर्वे का काम किया है।


रविवार को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने वाली 52 लोगों की टीम में शामिल कोर्ट कमिश्नर अधिवक्ता द्वारा ज्ञानवापी के नक्काशीदार गुंबद की ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी कराई गई है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर की छत, चार कमरों, बाहर की दीवारों, तालाब के आसपास और बरामदे आदि की वीडियोग्राफी एवं सर्वे का काम पूरा किया गया है।

उधर हिंदू मुस्लिम से मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गलियों तक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा है कि रविवार को ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के चलते सुरक्षा व्यवस्था में और अधिक इजाफा किया गया है।

Tags:    

Similar News