बलात्कार के आरोपी ने लगायी फांसी, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में एक उपनिरीक्षक व दो सिपाहियो को निलंबित कर दिया गया है।;

Update: 2021-07-28 14:41 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में बलात्कार के आरोपी ने लाकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में एक उपनिरीक्षक व दो सिपाहियो को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र के घंडुवा ग्राम निवासी संजय (22) मौदहा क्षेत्र के ग्राम करहिया से एक नाबालिग लड़की को भगा लाया था। लड़की के बयान के आधार पर उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत 21 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज की गयी थी पुलिस ने उसे 23 जुलाई को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया था मगर मौदहा पुलिस ने उसे अभिलेखों में हवालात में दाखिला आज तक नही किया था।

आरोपी ने बुधवार को हवालात के अन्दर बने शौचालय के ऊपर चढ़कर हवालात के गेट मे अपनी कमीज से लटक कर फांसी लगा ली। पुलिस उसे आनन फानन सीएचसी मौदाहा ले गयी जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।  कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केके दीक्षित के आदेश पर दरोगा देवेन्द्र कुमार और सिपाही अनुज कुमार और अनूप कुमार को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच शुरु कर दी गयी है।

मौदहा पुलिस ने गिरफ्तारी के पांच दिन तक उसका थाने में दाखिला क्यो नही कराया इसी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


वार्ता

Tags:    

Similar News