पीएम के आदेश का पालन कर मिसाल बने रामशरण राणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉकडाउन के निर्णय पर रामशरण राणा ने अपने परिवार सहित सख्ती से पालन कराया।

Update: 2020-04-17 11:20 GMT

बड़गांव किसी काम को करने की कोशिश बड़ी हो या छोटी, पर उसका किया जाना बहुत जरूरी होता है। छोटे छोटे पत्तों से मिलकर बनती है टहनी और सभी टहनियों से मिलकर बनता है पेड़। ठीक वैसे ही जीवन में किए गए छोटे प्रयासों का एक दिन बड़ा परिणाम सामने आता है। सभी नागरिकों के लिए एक ऐसी ही मिसाल पेश की है, जिला सहारनपुर के बड़गांव के गांव शिमलाना  निवासी बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष रामशरण राणा ने।


Full View


बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष रामशरण राणा 


 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉकडाउन के निर्णय पर रामशरण राणा ने अपने परिवार सहित खुद को घर में रखकर गेट पर एक ताला जड़ दिया और अपने बच्चों से भी इसका सख्ती से पालन कराया। उन्होंने अपने गांव के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते व गांव के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए न सिर्फ लॉकडाउन का पालन किया बल्कि कोरोना वायरस से रक्षा हेतु अपने पूरे गांव में टीम बनाकर सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया। इसके पीछे रामशरण राणा बताते हैं कि जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील कर रहे हैं , वैसे ही देश की आम से खास तक हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने परिवार ,आस-पड़ोस व अपने गांव , मोहल्ले की कोरोना वायरस से जंग में जो भी बने उसमें अपना पूरा सहयोग दे व अपनी गली को गोद ले। इसमें उनकी पत्नी महिला मोर्चा बड़गांव मंडल अध्यक्ष प्रवेश राणा ने भी अपना योगदान दिया । निश्चित ही रामशरण राणा ने ऐसा करके देश का जिम्मेदार नागरिक होने का अपना धर्म निभाया। वह कहते है कि हर गांव में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है तभी इस कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।

Tags:    

Similar News