रेलवे ने दिया मजार हटाने का नोटिस- 8 दिन का मिला समय

अब रेलवे की ओर से कैंट स्टेशन पर बनी भूरे शाह की मजार को हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है

Update: 2022-04-28 13:14 GMT

आगरा। रेलवे स्टेशन परिसर से मां चामुंडा देवी का मंदिर हटाए जाने का नोटिस चस्पा करने के बाद अब रेलवे की ओर से कैंट स्टेशन पर बनी भूरे शाह की मजार को हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। चामुंडा देवी मंदिर हटाने का पहले ही विरोध कर रहे हिंदूवादी संगठनों के लोगों के बाद अब मजार पर नोटिस चस्पा किए जाने पर विरोध जताया गया है।

दरअसल आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 के किनारे मां चामुंडा देवी का मंदिर बना हुआ है। इसी तरह कैंट स्टेशन पर भूरे शाह की मजार बनी हुई है। रेलवे ने मां चामुंडा देवी के मंदिर को हटाने के लिए जब नोटिस चस्पा किया तो मंदिर के महंत एवं हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने इस पर कड़ा रोष जताया। बृहस्पतिवार को हिंदूवादी संगठन इसके विरोध में रेलवे का पुतला फूंक रहे हैं।

इसके बाद अब रेलवे ने कैंट स्टेशन पर बनी भूरे शाह की मजार को हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया है। प्रबंधन को 8 दिन का समय मजार को हटाने के लिए दिया गया है। रेलवे की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि दी गई समय अवधि के भीतर मजार को किसी अन्य जगह पर शिफ्ट नहीं किया गया तो रेलवे खुद मजार को हटा देगा। मजार से जुड़े लोगों ने नोटिस दिए जाने पर अब ऐतराज जताया है।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि मंदिर नहीं हटा तो राजा की मंडी स्टेशन बंद करना पड़ेगा। क्योकि राजा की मंडी स्टेशन पर ट्रैक घुमावदार है, इस कारण ट्रेनें स्पीड से नहीं गुजर पाती हैं। कैंट स्टेशन पर बनी मजार भी रेलवे की व्यवस्थाओं में बाधक बन रही है। आगरा मंडल रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मजार के सेवकों को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।

Tags:    

Similar News