दो पक्षों में हुआ झगड़ा- पुलिस ने दबोचें 15 आरोपी

झिंझाना पुलिस ने ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) में दो पक्षों में हुए झगडे में शामिल 15 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

Update: 2021-12-30 10:56 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस ने ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) में दो पक्षों में हुए झगडे में शामिल 15 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना पर ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) में आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम हाशिम पुत्र अब्बल हसन, आबिद पुत्र महेन्दी हसन, असलम पुत्र युनूस, साहिन पुत्र महेन्दी हसन, शाहरून पुत्र रियासत, जब्बार पुत्र अफजाल उर्फ काला, सादिक पुत्र महेन्दी हसन, सिकन्दर पुत्र महताब, महताब पुत्र नाजर, जावेद पुत्र जाकिर, अफसर पुत्र दिन्ना, जुल्फाम पुत्र मीर हसन, नदीम पुत्र युनूस, नसीम पुत्र महेन्दी हसन निवासी ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) थाना झिंझाना जनपद शामली व सावेज पुत्र आलिम निवासी ग्राम दरबूजी थाना गंगौह जनपद सहारनपुर बताया है। गिरफ्तार आरोपियों को हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध चार्ज शीट दाखिल कर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जिलाबदर भी कराया जायेगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना के निरीक्षक दिग्विजय सिंह, उपनिरीक्षक विकास कुमार, अखिलेश कुमार, अनूप कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, रामलखन, नरेश यादव, अंकित मावी, सुधीर कुमार, प्रवेश कुमार शामिल रहे।



Tags:    

Similar News