दम्पति के बीच हुआ झगड़ा- दोनों ने मालगाड़ी से कटकर कर ली आत्महत्या
जनपद के क्षेत्र के यादवपुर नई बस्ती गांव के पास आज मालगाडी से कटकर दम्पति ने आत्महत्या कर ली।;
मिर्जापुर। जनपद के जिगना क्षेत्र के यादवपुर नई बस्ती गांव के पास आज मालगाडी से कटकर दम्पति ने आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अुनसार नेगुरा गांव निवासी लक्षनधारी के 30 वर्षीय पुत्र पवन 30 बाहर रहकर काम करता था। वह कुछ दिन पहले घर आया था। आज पवन और उसकी पत्नी 28 वर्षीय कंचन देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसके बाद कंचन आत्महत्या की बात कहकर घर से निकली और उसके बाद पवन भी निकला। दोनों के शव रेल लाइन से बरामद किये गये। रेलवे के मेमो के मुताबिक अप लाईन पर मालगाड़ी से कटकर उनकी मृत्यु हुई है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।