अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पहुंचाया नुकसान

फिरोजाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उपद्रवी युवाओं ने बेरीकेड डालकर चार सरकारी बसों पर पथराव किया।

Update: 2022-06-17 09:16 GMT

लखनऊ। सेना में युवाओं की भर्ती को प्रोत्साहित करने के लिये शुरु की गयी केन्द्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के विरोध में उत्तर प्रदेश के आगरा एवं आसपास के मथुरा और फिरोजाबाद जिलों में युवाओं ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा। इस प्रदर्शन ने उग्र रूप भी ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह फिरोजाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उपद्रवी युवाओं ने बेरीकेड डालकर चार सरकारी बसों पर पथराव किया। आगरा-ग्वालियर हाईवे पर मलपुरा क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में युवा पहुंच गए। युवाओं ने हाईवे के डिवाइडर की रेलिंग तोड़कर दोनों तरफ की लेन को कब्जे में कर लिया। इससे हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने युवाओं को वहां से खदेड़ा तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

मथुरा में भी आज सुबह से अलग-अलग जगहों पर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ जगहों पर प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। आगरा.दिल्ली राजमार्ग पर कई जगहों पर युवा जाम लगाकर बैठे हैं। कोसीकलां, छाता के अलावा मथुरा शहर में राजमार्ग पर युवाओं का कब्जा है। मथुरा में ही युवकों ने रेलवे लाइन पर पहुंचकर जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रोकने का प्रयास किया।

युवाओं ने पहले छाता कस्बे में सड़क पर प्रदर्शन किया। इसके बाद छाता रेलवे स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शनकारी ट्रैक घेरकर ट्रेन आने का इंतजार करने लगे। इस बीच प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कोसीकलां में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया। भरतपुर रोड पर अलवर पुल के पास कोटा से हजरत निजामुद्दीन जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस रेड सिग्नल के कारण खड़ी थी। युवा ट्रेन के पास पहुंच गए। प्रदर्शन के कारण ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। बाद में डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने युवाओं को समझाकर ट्रैक खाली कराया।

मथुरा शहर के एटीवी फैक्ट्री के पास आगरा-दिल्ली हाईवे पर यातायात को रोक कर जमा हुए युवाओं ने पथराव कर दिया है। इस पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। यमुना एक्सप्रेस वे पर बाजना कट पर युवाओं ने जाम लगा दिया।

इस बीच राज्य सरकार ने मथुरा में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कथित गोलीबारी की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी स्पष्टीकारण में कहा गया है कि "कुछ समाचार माध्यमों में प्रसारित की गई खबरों में पुलिस की मथुरा में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की खबरें गलत एवं भ्रामक हैं। प्रशासन द्वारा प्रदर्शन को नियंत्रित करने हेतु आंसू गैस का प्रयोग किया गया है। गोलीबारी किये जाने की खबर गलत व भ्रामक है।"

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने इस योजना के विरोध में देश के तमाम हिस्सों में जारी प्रदर्शनों को देखते हुए अग्निपथ योजना में भर्ती की अधिकतम उम्र 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है।

Tags:    

Similar News