UP में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले 7 गैंगस्टर की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त
मुख्यमंत्री योगी के प्रदेश में लागू सख्त निर्देशों पर पुलिस एक्शन मोड में है व आए दिन अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने पांच और शाहजहांपुर से दो गैंगेस्टरों की करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की जब्ती की कार्रवाई जारी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं जिसमें उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जा रहा है फिर चाहे वह बाहुबली हो या माफिया अब मुख्यमंत्री योगी किसी पर भी नरम रुख बरतने को बिल्कुल भी मूड में नहीं दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी के प्रदेश में लागू सख्त निर्देशों पर पुलिस एक्शन मोड में है व आए दिन अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी पुलिस ने गिरोह बनाकर अपराध करने वाले पांच अपराधियों रविन्द्र कुमार,राजेन्द्र प्रसाद, अमर नाथ, अजय प्रकाश और धर्मेन्द्र कुमार द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी चल एवं अचल सम्पत्ति की कीमत करीब 08 करोड़ 70 लाख 69 हजार 573 रूपये को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर पुलिस ने जैतीपुर व बण्डा इलाके में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले दो अपराधियों सर्वेश और छोटे लाल द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब 01 करोड़ 16 लाख 70 हजार 585 रूपये की चल एवं अचल सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जा रहा है।