गैंगेस्टर की करीब पौने दो करोड़ की सम्पति कुर्क

इलाके में एक गैंगेस्टर अपराधी की लगभग पौने 02 करोड़ रूपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की।;

Update: 2021-08-14 14:08 GMT
गैंगेस्टर की करीब पौने दो करोड़ की सम्पति कुर्क
  • whatsapp icon

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में जिला प्रशान के आदेश पर पुलिस ने सुन्नगढ़ी इलाके में एक गैंगेस्टर अपराधी की लगभग पौने 02 करोड़ रूपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कासगंज पुलिस ने गैंग बनाकर अपराध करने वाले अपराधी मुनेश प्रताप सिंह उर्फ मुनेशपाल सिंह उर्फ मनीष चौहान उर्फ डा0 डैन निवासी मिडौर बुजुर्ग निवासी नगला भवानीपुर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब पौने दो करोड़ रुपये की चल/अचल सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क (जब्तीकरण) की कार्रवाई की गयी।


Full View



Full View

वार्ता

Tags:    

Similar News