IAS संधि जैन को बुके देकर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया सम्मानित

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि संधि जैन ने आईएएस बनकर युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम की है

Update: 2021-10-20 10:52 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी व ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष विक्की चावला की टीम ने मिलकर नई मंडी में पटेलनगर निवासी संधि जैन, आईएएस, जिन्होंने हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा में 329वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार का ही नहीं, अपितु पूरे जनपद का नाम गौरवान्वित किया है, उनको फूलों का बुके एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि संधि जैन ने आईएएस बनकर युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम की है, सभी युवा वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़-लिखकर संधि जैन की तरह ही अपने परिवार का ही नहीं, अपितु पूरे जनपद का नाम रोशन करना चाहिए। जिलाध्यक्ष विक्की चावला ने कहा कि जिस प्रकार संधि जैन ने अपने माता-पिता का एवं पूरे जनपद का नाम गौरवान्वित किया है ठीक उसी प्रकार सभी बच्चों को लगन से पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि वह कल अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित कर सकें। इसी के साथ सभी ने संधि जैन के मंगल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान समाजसेवी मनीष चौधरी, लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. चौधरी, ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष विक्की चावला, शशांक त्यागी, नितिन पांचाल, रोहित चौहान, नदीम अंसारी, मनीष चौधरी गोलू, सुरेंद्र मित्तल, राजू बहोत्रा, विजेंद्र लोहित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News