मुलायम-आजम की सीट पर उपनिर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी, आचार संहित लागू
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मैनपुरी एवं इटावा जनपद की 21-मैनपुरी लोकसभा तथा 37-रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपनिर्वाचन-2022 के लिए
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मैनपुरी एवं इटावा जनपद की 21-मैनपुरी लोकसभा तथा 37-रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपनिर्वाचन-2022 के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसी के साथ ही आज से मैनपुरी, इटावा एवं रामपुर जनपदों में उपनिर्वाचन के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्राविधान लागू हो गये हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में उपनिर्वाचन हेतु 10 नवम्बर, 2022 वृहस्पतिवार को निर्वाचन की अधिसूचना लागू होगी। 17 नवम्बर वृहस्पतिवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि होगी, 18 नवम्बर शुक्रवार को नाम निर्देशनों की जांच तथा 21 नवम्बर सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 05 दिसम्बर सोमवार को मतदान कराया जायेगा और 08 दिसम्बर वृहस्पतिवार को इसकी मतगणना होगी। इस प्रकार 10 दिसम्बर, 2022 शनिवार से पहले इन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।