पुजारी आत्महत्या मामला-चौकी इंचार्ज एवं सिपाही किए लाइन हाजिर

आत्महत्या मामले में SSP ने एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज एवं मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही सुभाष को लाइन हाजिर किया।

Update: 2023-05-02 12:00 GMT

अयोध्या। जनपद के नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास की आत्महत्या के मामले में एसएसपी ने एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज एवं मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही सुभाष सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। मरने से पहले पुजारी ने लाइन हाजिर किए गए दोनों पुलिसकर्मियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे।

मंगलवार को एसएसपी मुनिराज जी ने अयोध्या के नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास द्वारा बंद कमरे में सोमवार को की गई आत्महत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए रायपुुर चौकी इंचार्ज एवं मंदिर सुरक्षा में तैनात सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की है।

आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर लाइव जाकर बनाए गए वीडियो में राम शंकर दास ने रायगंज चौकी इंचार्ज और मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए थे। इससे पहले नरसिंह मंदिर के महंत रामशरण दास भी जनवरी से लापता चल रहे हैं। पुलिस अभी तक उनका कोई पता नहीं लगा पाई है। इस मामले में मृतक पुजारी राम शंकर दास के ऊपर कुछ दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में रायगंज चौकी इंचार्ज स्वतंत्र कुमार मौर्य एवं मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही सुभाष सिंह को एसएसपी मुनिराज जी ने लाइन हाजिर कर दिया है।

Tags:    

Similar News