फरार कबाडियों पर इनाम की तैयारी- उसके बाद होगा यह बड़ा काम

गाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाने वाले सोतीगंज के फरार कबाडियों के खिलाफ पुलिस की ओर से इनाम की कार्यवाही शुरू कर दी गई है

Update: 2022-02-26 10:57 GMT

मेरठ। चोरी एवं लूट की गाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाने वाले सोतीगंज के फरार कबाडियों के खिलाफ पुलिस की ओर से इनाम की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। चिन्हित किए गए कुछ आरोपियों के खिलाफ इनाम की फाइल एसएसपी प्रभाकर चौधरी के पास भेजी गई है। कबाडियों के अलावा गैंगस्टर एवं तहखाने वाले नशा तस्कर के परिवार के लोगों की भी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की तैयारी भी पुलिस द्वारा पूरी कर ली गई है।

दरअसल महानगर के सदर बाजार थाना पुलिस की ओर से सोतीगंज में लूट एवं चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने व एक गाडी के इंजन के मामले में हाजी गल्ला समेत कई वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करने की कार्रवाई की गई थी। वसीम, शोएब, शीला और मोनू को पुलिस की ओर से आरोपी बनाया गया था। चोरी के इंजन के मामले में आरोपी बनाए गए सभी लोग अभी तक फरार चल रहे हैं। अब इनकी कुर्की के लिए पुलिस की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने अब फरार चल रहे इन सभी आरोपियों के ऊपर इनाम की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों पर लालकुर्ती पुलिस 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कराने की तैयारी कर चुकी है और फाइल एसएसपी प्रभाकर चौधरी को भेज दी गई है। उम्मीद है कि आज शनिवार को इन सभी आरोपियों पर इनाम घोषित हो जाएगा।

उधर रेलवे रोड के मैदान निवासी तहखाने वाले नशा तस्कर हाजी तसलीम की भी पुलिस की ओर से घेराबंदी की जा रही है। तस्लीम एवं उसके बेटे शादाब को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि नशा तस्कर की पत्नी नसीम बानो उर्फ हज्जन, बेटे शाहनवाज, दामाद दानिश एवं निजामुद्दीन के खिलाफ कार्यवाही चल रही है। पुलिस इन सभी के परिवार के सदस्यों की प्रॉपर्टी को भी कुर्क करने की तैयारी कर रही है।

Tags:    

Similar News