सकुशल चुनाव संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता- SSP
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को शांति के साथ कुशलता से संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को शांति के साथ कुशलता से संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। चुनाव ड्यूटी करने के लिए जा रहे सभी पुलिसकर्मी निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सकुशल संपन्न कराएं और अपनी कार्य कुशलता का परिचय दें।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के तीसरे चौथे, पांचवें एवं छठे चरण के मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर भेजे जा रहे पुलिस कर्मियों को सहारनपुर स्थित पुलिस लाइन से रवाना किया गया। चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को रवाना होने से पूर्व पुलिस लाइन में ब्रीफ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव को संपन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना-19 को देखते हुए सभी पुलिसकर्मी सावधानी का ध्यान रखें और अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से सजग रहते हुए किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी निर्भीक होकर मतदान को शांति के साथ संपन्न करायें, यदि कोई समस्या है तो हमें बताएं उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जवान पूरी इमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें और अपने आप को कोरोना से भी बचाएं। इस मौके पर एसएसपी ने तीसरे, चौथ,े पांचवे एवं छठे चरण में जनपद फतेहगढ़, खीरी, बहराइच एवं महराजगंज में मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए भेजे गए पुलिस के जवानों को आयुष किटो का भी वितरण किया।